बिलासपुर । कलेक्टर डॉ.संजय अलंग के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध धान की बिक्री, भंडारण एवं अंतर्राज्यीय परिवहन पर रोक लगाने के लिये राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग द्वारा सघन कार्यवाही की जा रही है। धान के अवैध भंडारण एवं परिवहन की सख्ती से जांच की जा रही है और अवैध धान और धान परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त किये जा रहे हैं। अब तक 1 हजार क्विंटल से ज्यादा अवैध धान जब्त किया गया है। अवैध धान का परिवहन करने वाले 15 वाहनों को भी जब्त किया गया है। अंतर्राज्यीय परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के लिये जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में 13 नाके बनाये गये हैं, जिसमें 8 नाके वन विभाग द्वारा वन क्षेत्रों में बनाये गये हैं। आज 17 नवंबर को अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के 26 मामले दर्ज किये गये और 786 क्विंटल धान की जब्ती की गई साथ ही 14 वाहन भी जब्त किये गये, जो धान का अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे। पेण्ड्रारोड अनुभाग में 5 प्रकरण दर्ज कर 427 बोरा (170.80 क्विंटल) धान जब्त किया गया है। इसी तरह रतनपुर में धान की अवैध परिवहन की जांच कर 150 बोरी धान जब्ती की गई। इसी तरह बिल्हा, सकरी में भी राईस मिलों की जांच और अवैध धान परिवहन करने वाले गाडिय़ों की सघन चेकिंग कर कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही सतत् जारी रहेगी। सीमावर्ती राज्यों से धान आवक को रोकने के लिये पेण्ड्रारोड के एसडीएम द्वारा सीमावर्ती ग्राम खैरझिटी, पंखुड़ी, गुम्माटोला, छरहर, मालाडांड़, चंगेरी, बरौर, कबीरचबूतरा, बघरीझोरकी, जलेश्वर, लरकेनी, सिवनी और लालपुर में बैरियर बनाया गया है।
Latest article
BB-18 में बतौर गेस्ट नजर आएंगी हिना खान:कंटेस्टेंट को करेंगी मोटिवेट
एक्ट्रेस हिना खान 'बिग बॉस 18' में खास मेहमान बनकर नजर आएंगी। आज यानी की 22 नवंबर को वह 'वीकेंड का वार' एपिसोड के...
रश्मिका मंदाना की सगाई का पुराना वीडियो हुआ वायरल:8 साल पहले 13 साल बड़े...
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना का एक पुराना वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रश्मिका सगाई...
IPL-2025 14 मार्च से, 25 मई को खेला जाएगा फाइनल:टीमों को तीन सीजन का...
IPL का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार...