नागर चित्तौड़ा महाजन समाजबंधुओं ने भी शहर को सफाई में चौथी बार नंबर वन बनाने का संकल्प किया

0
62

इन्दौर । नागर चित्तौड़ा वैश्य महाजन समाज पंचमंडल का मिलन समारोह, अन्नकूट एवं भगवान श्रीनाथजी के श्रृंगार दर्शन और महाआरती का दिव्य आयोजन श्री श्रीविद्याधाम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य एवं महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक आकाश विजयवर्गीय, राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन एवं गोलू शुक्ला के आतिथ्य में गुमाश्ता नगर स्थित मुकुट मांगलिक भवन पर सौल्लास संपन्न हुआ। पंचमंडल के अध्यक्ष राजेंद्र महाजन, सचिव सीए प्रकाश गुप्ता, सीए महेंद्र हेतावल, प्रवीण कश्यप, धर्मेन्द्र गुप्ता, अजय गुप्ता, दिलीप हेतावल, सुनील गुप्ता, कमल महाजन, हेमंत हेतावल एवं गगन वाणी ने सभी अतिथियों की अगवानी कर उनका स्वागत किया। वैश्य घटकों की ओर से अरविंद बागड़ी, विकास डागा, हरीश विजयवर्गीय, मधुसूदन भलिका, गोपाल शाह, मनीष लड्ढा एवं मनीष मिंडा ने भी महोत्सव में भाग लेकर वैश्य एकता पर जोर दिया। अध्यक्ष राजेंद्र महाजन ने सभी बंधुओं को पोलिथीन का बहिष्कार करने और शहर को चौथी बार सफाई में नंबर वन बनाने का संकल्प दिलाया। महोत्सव में मालवांचल की सभी पंचायतों के समाजबंधुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं व्यक्त की।