शहरवासियों को फिटनेस का सन्देश देने के लिए हजारों प्रेस्टीजयंस ने वाल्कथॉन में भाग लिया 

0
43

इन्दौर । शहर के लोगों में फिटनेस, तंदुरुस्ती तथा नशे के दुष्परिणाम के प्रति चेतना जागृत करने के लिए प्रेस्टीज सिल्वर जुबली समारोह के अंतिम दिन एक विशाल वाल्कथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रेस्टीज प्रबंध, तकनिकी एवं लॉ संस्थानों के हजारों छात्र छात्राओं ने शहर के लोगों में उनके फिटनेस के प्रति रुझान पैदा करने के लिए दौड़ लगाया। 
वाल्कथॉन की शुरुआत प्रेस्टीज इंस्ट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के पीजी कैंपस से स्थानीय सांसद शंकर लालवानी एवं वरिष्ठ क्रिकेट कमेंटेटर सुशील दोशी द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। इस अवसर पर संस्थान की संचालिका डॉ. योगेश्वरी फाटक, प्रेस्टीज प्रबंध संसथान यूजी कैंपस के डायरेक्टर इंचार्ज डॉ. आर.के. शर्मा तथा वाल्कथॉन के समन्यवक डॉ. मनीष जोशी के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे। वाल्कथॉन में प्रेस्टीज शिक्षण समूह के छात्र छात्रों के आलावा एकाडेमी ऑफ़ इन्दौर मेराथॉनेर्स, मानव चेतना विकास केंद्र तथा संजीविनी सेवा संस्थान के 2500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया तथा इसका समापन प्रेस्टीज प्रबंध संसथान के स्किम न 74  स्थित परिसर में हुआ। वाल्कथॉन के दौरान मध्य प्रदेश नारकोटिक्स पुलिस के एस पी मनोहर सिंह मंडलोई, टीआई अशोक श्रीवास्तव अपने 20 सदस्यीय टीम के साथ उपस्थित होकर छात्रों से नशामुक्त समाज के निर्माण का आवाहन किया।