बिलासपुर । सरकंडा थानांतर्गत बहतराई रोड स्थित सरोज विहार में एसईसीएल की महिला कर्मचारी के सूने मकान में दिन दहाड़े शुक्रवार को चोर ने ३ घंटे में डेढ़ लाख का मालपार कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। सरकंडा पुलिस के अनुसार सरोज विहार स्थित मकान नंबर २६ में रहने वाली सहर बाई केवट पति स्व. यशवंत केवट (३५) एसईसीएल में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार को उनके दो बच्चे स्कूल चले गए थे। उनका भाई अजय केवट अपने काम पर चले गए थे। सुबह ११ बजे सहर बाई मकान में ताला लगाकर इंदिरा विहार ड्यूटी पर चली गई थी। चोर ने उनके मकान का ताल तोडक़र अंदर आलमारी में रखे २ तोला सोने का हार, २ तोला सोने का झुमका, ३ ग्राम सोने की मांग टीका, ३ ग्राम सोने की अंगूठी और नकद ५ हजार रुपए व अन्य जेवर समेत डेढ़ लाख का माल पार कर दिया। दोपहर २ बजे लंच टाइम में अजय घर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा था। अंदर से दरवाजा बंद था। वे पीछे जाकर देखे तो दरवाजा खुला था। उन्होंने मोबाइल से घटना की सूचना सहर बाई को दी। घर पहुंचने पर सहर बाई ने जांच की जो पता चला कि आलमारी से चोर ने सोने के जेवर व नगद पार कर दिया है। शिकायत पर पुलिस ने चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
चांदी के जेवर छोड़ गया चोर
सहर बाई ने सोने के जेवरों के साथ चांदी के जेवर भी रखे थे, चोर ने सिर्फ नगद व सोने के जवरों को ही ले गया, वहीं चांदी के सारे जेवर आलमारी में जैसे के तैसे रखे रहे।