बिलासपुर। शासकीय हाई स्कूल लिंगियाडीह में शुक्रवार को आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी सदस्यों ने खूब आनंद लिया। साथ ही चाट गुपचुप भेल, गुलाब जामुन आदि चटपटे व्यंजनों के अलावा मेहंदी, गेम्स व भूतबंगला का आनंद उठाया। मेले में विद्यार्थियों ने स्वच्छता बनाये रखने एवं पॉलीथिन का उपयोग ना करने का संदेश दिया। इस अवसर पर हेल्थ केम्प का आयोजन किया गया था जिसमें डेंटिस्ट डॉ. बसंत भारद्वाज एवं डॉ. शानू पटेल अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर डीपी विप्र महाविद्यालय से रसिका लोढक़र, बीटीआई से साव सर, अशोक गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं संस्था की पूर्व प्राचार्य डॉ. छाया तिवारी, वर्तमान प्राचार्य गायत्री तिवारी तथा संस्था को नि:शुल्क योगदान दे रहे प्रशांत कुमार चौधरी, प्राथमिक विभाग की प्रधानपाठिका वीणा शर्मा, पूर्व माध्यमिक विभाग के प्रधान पाठक श्रीपाल सिंह एवं शाला परिवार के सभी सदस्य छात्र-छात्राएं, बी.एड. व बी. टी.आई. के प्रशिक्षार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रश्मि रामेश्वर गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन संस्था की वरिष्ठ व्याख्याता मंजू सिंह ने किया।