मुंबई । आईपीएल क्रिकेट टीमों ने अपने कई धुरंधर खिलाडियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इनमें देशी-विदेशी दोनों ही खिलाडी शामिल है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बाद अब राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले अपनी स्क्वॉड में काफी बदलाव किए हैं। इस टीम ने 11 प्लेयर्स को टीम से बाहर कर दिया है। इनमें जयदेव उनादकट का नाम भी शामिल है जिन्हें रॉयल्स ने 8.4 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था। इनके अलावा टीम ने एश्टन टर्नर, ओशेन थॉमस, ईश सोढ़ी और लियाम लिविंगस्टोन जैसे विदेशी प्लेयर्स को भी बाहर कर दिया है। भारतीय खिलाड़ियों में शुभम रंजने, आर्यमन बिड़ला, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी और सुदेशन मिधुन को रॉयल्स ने रिलीज किया है। इनमें से ज्यादातर को तो एक मैच भी खेलने का मौका नहीं मिला था। इन खिलाड़ियों को बाहर किए जाने के बाद राजस्थान के पास अब 28.90 करोड़ रुपये का पर्स आईपीएल 2020 की नीलामी के समय होगा। राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे, के गौतम, धवल कुलकर्णी जैसे क्रिकेटर्स का सौदा पहले ही दूसरी टीमों से कर लिया था।राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन 2 साल के बैन से वापस आने के बाद से अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में टीम ने काफी बदलाव किए हैं। पिछली नीलामी में राजस्थान ने उनादकट और राहुल त्रिपाठी पर मोटी रकम लगाई थी लेकिन ये दोनों अपने रुतबे के अनुसार खेलने में नाकाम रहे थे। माना जा रहा है कि टीम का जोर आने वाले सीजन में स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर पर रहेगा। इनके हिसाब से ही बाकी भारतीय खिलाड़ियों को चुना जाएगा। टीम ने युवा क्रिकेटर आर्यमन बिड़ला को भी बाहर कर दिया है। आर्यमन मशहूर उद्योगपति कुमारमंगलम बिड़ला के बेटे हैं और उन्हें पिछली नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 10 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था। हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं राइजिंग सुपरजाएंट की ओर से खेलकर सुर्खियों में आने वाले महाराष्ट्र के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भी टीम मैनेजमेंट को प्रभावित कर पाने में नाकाम रहे थे। त्रिपाठी को राजस्थान ने 3.4 करोड़ रुपये में लिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स ने एश्टन टर्नर (ऑस्ट्रेलिया), ओशेन थॉमस (वेस्टइंडीज), शुभम रंजने (भारत), प्रशांत चोपड़ा (भारत), ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड), आर्यमन बिड़ला (भारत), जयदेव उनादकट (भारत), राहुल त्रिपाठी (भारत), स्टुअर्ट बिन्नी (भारत), लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड) और सुदेशन मिधुन (भारत) को टीम से बाहर कर दिया है।
Latest article
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने समापन समारोह में युवा खिलाड़ियों मे भरा जोश
बीजापुर। बीजापुर के मिनी स्टैडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एंव भैरमगढ़ के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद गुरूवार...
सीएम साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
रायपुर। हर रेखा में छिपा है एक संदेश, सिंगार सिर्फ रूप नहीं यह आत्मविश्वास का प्रतिवेश है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण और अनेक बच्चों और युवाओं...
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र “समर्थ” में आयुष विभाग की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
बीजापुर। कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एवं बौद्धिक मंद बालक विशेष विद्यालय बीजापुर में आयुष अधिकारी जिला बीजापुर एवं...