ईरान में पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के बाद सड़कों पर उतरे लोग, कई स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन

0
50

तेहरान । ईरान में पेट्रोल कीमतों में वृद्धि के बाद उसके विभिन्न शहरों में लोग प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं। एक दिन पहले पेट्रोल की राशनिंग और इसकी कीमतों में वृद्धि की घोषणा की गई है। इसके बाद मध्य ईरान के सिरजन में शुक्रवार रात से प्रदर्शन हिंसक हो गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ईंधन भंडार गृह पर हमला बोल दिया और आग लगाने की कोशिश की।
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारियों को काबू में किया जा सका। कई अन्य शहरों मश्शद, बिरजंद, अहवाज, गचसारन, अबादन, खोरामशहर, महशहर, शिराज और बंदर अब्बास में भी प्रदर्शन किए गए। ईरान ने शुक्रवार को पेट्रोल की राशनिंग शुरू करने और इसकी कीमत में 50 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है। ईरान ने कहा यह कदम नकदी की जरूरत को पूरा करने के लिए उठाया गया है। देश के योजना एवं बजट संगठन प्रमुख मोहम्मद बाघर नोबख्त ने कहा इस उपाय से 3,00,000 रियाल या 2.55 अरब डॉलर सालाना का राजस्व मिलेगा।