बाल भारती पब्लिक स्कूल ओवरऑल चैंपियन

0
55

भोपाल । सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में बालक एवं बालिका वर्ग की ओवरआल चैंपियनशिप बाल भारती पब्लिक स्कूल, गंगाराम हॉस्पिटल मार्ग, नई दिल्ली ने जीत ली। अंतिम दिन मध्यप्रदेश की तैराक डीपीएस इंदौर की कन्या नैय्यर ने 200 मीटर बटरफ्लाई में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। कन्या का यह इस चैंपियनशिप में पांचवां पदक है। 
ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी में प्रकाश तरण पुष्कर में खेली गई चैंपियनशिप का समापन मप्र के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य और ज्ञान गंगा के परम संरक्षक श्री विजय कुमार जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। 
इस अवसर पर ज्ञान गंगा के निदेशक श्री विनी राज मोदी, प्रियंका मोदी, संचिका मोदी, प्राचार्य श्री अशोक कुमार, भोपाल स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव श्री रामकुमार खिलरानी, सीबीएसई के तकनीकी विशेषज्ञ श्री जगदीप सिंह अहलूवालिया एवं वरिष्ठ तकनीकी परामर्शदाता सीमांत द्विवेदी उपस्थित थे। मंत्री वर्मा ने अपने उद्बोधन सभी विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी एवं सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही ज्ञान गंगा अकादमी द्वारा भोपाल में इतना वृहद आयोजन सफलतापूर्वक करने पर प्रबंधन की प्रशंसा की। ज्ञान गंगा के निदेशक श्री विनी राज मोदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। माननीय मंत्रीजी ने प्रतियोगिता के समाप्ति को घोषणा की और सीबीएसई का खेल ध्वज श्री अहलूवालिया को सौंपा। राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
सर्वश्रेष्ठ तैराक पुरस्कार 
अंडर-11 बालक: हरि कार्तिक, सीएमआर जनार्दन स्कूल एवं युवराज सिंह, बाल भारती पब्लिक स्कूल, गंगाराम 
अंडर-11 बालिका: बोन्था अलंकृति, एटकिंसन हाई स्कूल 
अंडर-14 बालक: जैनुल हुसैन, न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल एवं विशेष परमेश्वर शर्मा, इंडियन हाई स्कूल, दुबई  
अंडर-14 बालिका: रिद्धिमा कुमार, दिल्ली पब्लिक स्कूल, साउथ पॉइंट 
अंडर-17 बालक: तनिश मैथ्यू, इंडियन हाई स्कूल, दुबई 
अंडर-17 बालिका: शक्ति बालाकृष्णन, इंडियन हाई स्कूल, दुबई 
अंडर-19 बालक: अनुराग सिंह, बाल भारती पब्लिक स्कूल, गंगाराम 
अंडर-19 बालिका: शिवांगी शर्मा, बाल भारती पब्लिक स्कूल, गंगाराम