आसमान में घुंध और बादल- सर्दी बढी बारिश के आसार

0
55

ग्वालियर  उत्त्तरी दिशा से बहकर आने वाली हवा के साथ आसमान में घुुंघ के साथ बादलों ने भी अपनी आमद दर्ज करा दी। जिसके कारण तापमान मे आई गिरावट के कारण सर्दी का असर भी बढ गया है । दिन के समय घुंघ के कारण सूर्य देव भी अपना तेज नहीं दिखा सके और धूप मे ंनरमी रही। मौसम का मिजाज देखकर बारिश होने के आसार नजर आ रहे है। आसमान में छाई धुंध के कारण जहां दिनचर्या प्रभावित रही वहीं वाहनों की गति भी असर पडा। बदले मौसम का कारण एनसीआर असर माना जा रहा है।