बिलासपुर । जरहाभाठा स्थित साइबर कैफे की आड़ में रेलवे की ई टिकटों की बुकिंग करने वाले टिकट दलाल को आरपीएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को पकड़ा। आरोपी से दो पर्सनल आईडी से की बुकिंग की गई २१ टिकट और ४ लाइव फ्यूचर टिकट को जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरपीएफ क्राइम ब्रांच प्रभारी एल चन्द्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि जरहाभाठा स्थित चन्द्रा साइबर व फोटो कॉपी दुकान का संचालक साइबर कैफे की आड़ में पर्सनल आईडी से रेलवे की ई टिकटों की बुकिंग कर रहा है। सूचना मिलने पर टीम ने दोपहर साढ़े १२ बजे चन्द्रा साइबर कैफे में दबिश दी। कैफे में संचालक ब्रिज भूषण चन्द्रा पिता ओंकार प्रसाद (२५) निवासी जैजैपुर जांजगीर चांपा (हाल मुकाम जरहाभाठा) बताया। कैफे के कम्प्यूटर की जांच करने पर उसकी दो आईडी से बुकिंग की गई रेलवे की २१ टिकटें मिलीं। ८४० रुपए की १ कैंसिल टिकट व २७२४६ रुपए की २० बुकिंग टिकटें मिलीं। साथ ही ६४२४ रुपए की ४ लाइव फ्यूचर टिकटें बरामद की गई। उसके कब्जे से ४३०० रुपए नकद व कम्प्यूटर सिस्टम जब्त किया गया। ब्रिज भूषण ने बताया कि १००-१५० रुपए में वह रेलवे की टिकटें बुकिंग करता है। आरोपी के खिलाफ आरपीएफ ने रेलवे एक्ट की धारा १४३ के तहत अपराध दर्ज किया है।
Latest article
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने समापन समारोह में युवा खिलाड़ियों मे भरा जोश
बीजापुर। बीजापुर के मिनी स्टैडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एंव भैरमगढ़ के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद गुरूवार...
सीएम साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
रायपुर। हर रेखा में छिपा है एक संदेश, सिंगार सिर्फ रूप नहीं यह आत्मविश्वास का प्रतिवेश है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण और अनेक बच्चों और युवाओं...
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र “समर्थ” में आयुष विभाग की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
बीजापुर। कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एवं बौद्धिक मंद बालक विशेष विद्यालय बीजापुर में आयुष अधिकारी जिला बीजापुर एवं...