बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जरूरी – मंत्री डॉ. चौधरी

0
77

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन जिला मुख्यालय पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस पर 'कक्षा साथी परियोजना' के पायलेट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जरूरी है।

दक्षिण कोरिया की संस्था टैग हाइव के सहयोग से रायसेन जिले के 7 एवं भोपाल जिले के 5 स्कूलों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में यह परियोजना शुरू की गई है। परियोजना में शिक्षक द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से बच्चों का रियल टाइम मूल्यांकन किया जा सकेगा। 

स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस परियोजना में सभी बच्चों के पास क्लिकर डिवाईस होगा, जो शिक्षक के मोबाइल एप से जुड़ा होगा। इसके माध्यम से बच्चे आनन्दमयी वातावरण में अध्ययन कार्य कर सकेंगे तथा बच्चों में पढ़ने के प्रति रूचि जागृत होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के बेहतर परिणाम आने पर इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। 

मंत्री डॉ चौधरी ने अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिये पाती वितरित की। इस मौके पर ल्यूपिन हूमन वेलफेयर एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन, मण्डीदीप द्वारा विद्यालयों को क्लिकर डिवाइस उपलब्ध कराए गए।