बिलासपुर । मेरठ के २ गांजा तस्करों ने बिलासपुर रेलवे पार्सल कार्यालय से ६१ किलो गांजा मेरठ पार्सल बुक कराया था। मामले की जांच कर रही मेरठ जीआरपी ने इसका खुलासा किया है। मामले में मेरठ जीआरपी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करेगी। १० अक्टूबर को बिलासपुर रेलवे पार्सल कार्यालय से उत्कल एक्सप्रेस से मेरठ सिटी भेजे गए पार्सल में जीआरपी को ६१ किलो गांजा मिला था। गांजा कंबलों के बीच छिपाने के बाद पार्सल कार्यालय के माध्यम से भेजा गया था। मामले में मेरठ जीआरपी की टीम जांच करने बिलासपुर पहुंची थी। ३ दिनों की जांच के बाद मेरठ जीआरपी को पता चला कि पार्सल एजेंट चन्द्रशेखर यादव की आईडी से पार्सल भेजा गया था। इसके साथ ही रायपुर निवासी कुछ युवकों के भी नाम सामने आए थे। बिलासपुर व रायपुर व मेरठ में जांच और रेलवे पार्सल एजेंट चन्द्रशेखर यादव पार्सल क्लर्क हकीम अब्दुल खान व सुनील ने बयान में बताया कि कि मेरठ निवासी राकेश चौधरी और इंतजार कुरैशी कंबल व लेडिज सूट का व्यवसाय करते हैं। कपड़ों के पार्सल भेजने के आड़ में कपड़ों के बीच गांजे की तस्करी करते आ रहे हैं। मेरठ पार्सल भेजे जाने से पहले राकेश चौधरी ने ओडिशा से रायपुर गांजा ईश्वर गुप्ता के पास भेजा था। ईश्वर ने धर्म सिंह राजपूत को गांजा दिया था। इसे धर्मसिंह राजपूत ने इमरान को दिया। इमरान ने पार्सल मेरठ भेजने के लिए चन्द्रशेखर यादव को दिया था। जांच पूरी होने के बाद मेरठ जीआरपी ने मामले में इंतजार कुरैशी व राकेश चौधरी के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा। उन्हें पकडऩे के लिए मेरठ जीआरपी की टीम ने तलाश शुरू कर दी है।
Latest article
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने समापन समारोह में युवा खिलाड़ियों मे भरा जोश
बीजापुर। बीजापुर के मिनी स्टैडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एंव भैरमगढ़ के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद गुरूवार...
सीएम साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
रायपुर। हर रेखा में छिपा है एक संदेश, सिंगार सिर्फ रूप नहीं यह आत्मविश्वास का प्रतिवेश है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण और अनेक बच्चों और युवाओं...
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र “समर्थ” में आयुष विभाग की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
बीजापुर। कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एवं बौद्धिक मंद बालक विशेष विद्यालय बीजापुर में आयुष अधिकारी जिला बीजापुर एवं...