चाहर नहीं एकता है टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट-ट्रिक लेने वाली पहली भारतीय 

0
56

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने माना है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज एकता बिष्ट है दीपक चाहर नहीं। इससे पहले बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में हैट्रिक लेने वाले दीपक चाहर को यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला भारतीय गेंदबाज बताया था। बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा कि चाहर टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट-ट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने। यह तथ्यात्मक तौर पर गलत है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए पहली हैट-ट्रिक लेने का श्रेय महिला टीम की गेंदबाज एकता बिष्ट को जाता है जिन्होंने सात साल पहले श्रीलंका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। चाहर ऐसा करने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर हैं। 
बीसीसीआई की तरह इसके सचिव जय शाह ने भी ट्विटर पर चाहर को टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहला हैट-ट्रिक लेने वाला गेंदबाज बताते हुए लिखा था, ‘ चाहर ने क्या शानदार गेंदबाजी की, सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट, वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट-ट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने। इस उपलब्धि पर बधाई। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने पर पूरी भारतीय टीम को बधाई।’ बीसीसीआई के ट्वीट के बाद ट्विटर पर कई लोगों के साथ अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने उन्हें याद दिलाया की चाहर से पहले एकता बिष्ट टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट-ट्रिक ले चुकी हैं। महिला कांग्रेस ने लिखा, ‘बीसीसीआई यह दुखद है कि आपके आंकड़ो में एकता को भुला दिया गया जिन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में पहली हैट-ट्रिक ली थी । हां, दीपक चाहर पहले पुरुष क्रिकेटर हैं लेकिन एकता पहली भारतीय हैं जिन्होंने 2012 में यह किया था।’
एकता बिष्ट ने 3 अक्टूबर 2012 को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में श्रीलंका के खिलाफ हैट-ट्रिक ली थी। उन्होंने इस मैच में चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए थे जिसे भारत ने 9 विकेट से जीता था।