रायपुर,आकाशवाणी केन्द्र रायपुर द्वारा प्रसारित रेडियों कायक्रम लोकवाणी का प्रसारण आज लाखे नगर ईदगाह भाठा स्थित नगर निगम के जोन कार्यालय में लोगों ने बड़ी दिलचस्पी के साथ सुना। हर महीने की दूसरे रविवार को प्रसारित होने वाले लोकवाणी की चौथी कड़ी का विषय ’नगरीय विकास का नया दौर’ था। श्रोताओं ने लोकवाणी प्रसारण को बड़े ध्यान से सुना और सामूहिक रूप से अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। श्रोताओं ने कहा कि लोकवाणी से उन्हें मुख्यमंत्री की बात सीधे सुनने का मौका मिलता है और नयी-नयी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में जानकारी भी मिलती है। श्रोताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से अपील को बहुत अच्छा बताया। उन्होंने नगरीय निकायों में स्वच्छता, नालियों में कचरा नही फेकने एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत शहरी गरीबों को वर्ष 2022 तक आवास का पट्टा दिए जाने तथा पौनी-पसारी बाजार व्यवस्था से आपसी सद्भाव, सहयोग और समरसता के लिए शुरू की गई योजना की प्रशंसा की। श्रोताओं ने मछुवारों और नगरीय निकायों का आय बढ़ाने के लिए मछुवा सहकारी समितियों को तालाब दिए जाने, जमीन की गाईड लाईन दर में 30 प्रतिशत कमी और छोटे भू-खण्डों के क्रय-विक्रय से रोक हटाने, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य केन्द्र शुरू किए जाने और नगरीय निकायों की विकास के लिए शुरू की गई अनेक योजनाओं की तारीफ की। लोकवाणी सुनने वालों में शीतल, सविता नेताम, रंजिता खाण्डेकर, हेमलता, सुरेश भारती, मनोज सोनवानी, प्रिति सोनवानी एवं नगर निगम जोन कार्यालय पांच के कमिश्नर श्री अरूण कुमार ध्रुव सहित बड़ी संख्या में जोन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Latest article
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने समापन समारोह में युवा खिलाड़ियों मे भरा जोश
बीजापुर। बीजापुर के मिनी स्टैडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एंव भैरमगढ़ के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद गुरूवार...
सीएम साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
रायपुर। हर रेखा में छिपा है एक संदेश, सिंगार सिर्फ रूप नहीं यह आत्मविश्वास का प्रतिवेश है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण और अनेक बच्चों और युवाओं...
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र “समर्थ” में आयुष विभाग की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
बीजापुर। कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एवं बौद्धिक मंद बालक विशेष विद्यालय बीजापुर में आयुष अधिकारी जिला बीजापुर एवं...