बिलासपुर । चुचुहियापारा फाटक से बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन की गेट पर मोबाइल लेकर खड़े यात्रियों पर डंडे बरसा कर मोबाइल छीनने वाले तीन शातिर झपटमार को जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन से हावड़ा रूट पर ट्रेन निकलते ही झपटमार गिरोह सक्रिय हो जाता था। जैसे ही कोई यात्री इस गिरोह को हाथ में मोबाइल लेकर गेट में खड़ा दिखाई देता उसके हाथ में डंडे से वार कर मोबाइल गिरते ही झपटमार भाग निकलते थे। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में ४ नवम्बर को दो ट्रेनों में झपटमार की वारदात हुई। घटना पर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही जीआरपी व आरपीएफ की टीम को झपटमारों का सुराग मिला। आरोपियों की धरपकड़ करने दोनों ही टीमों ने संयुक्त रूप से संदेहियों की पड़ताल शुरू की। इस दौरान टीम को यह भी पता चला कि संदेही मोबाइल बेचने की फिराक में है। संदेह के आधार पर जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने संदेहियों युनूस उर्फ छोटू अली पिता युसूफ अली (२२) चुचुहियापारा गणेश नगर, नवी अली पिता युसूफ अली (२२) व अब्दुल तालिब पिता अब्दुल मोइन (१९) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो युनूस अली ने ४ नवम्बर को चुचुहियापारा फाटक से पहले मोबाइल झपटमारी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। वहीं अन्य मामलों में भी संलिप्ता होना बताया। तीनों संदेहियों से जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने ८ मोबाइल फोन बरामद किया है। मोबाइल झपटमारी का खुलासा करते हुए टीम ने बताया कि चोरों ने मोबाइल झपटमारी की वारदात में लूटे गए ८ मोबाइल बरामद हुए हैं। जब्त मोबाइल की कीमत लगभग १ लाख ७३ हजार रुपए बताई जा रही है।
Latest article
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने समापन समारोह में युवा खिलाड़ियों मे भरा जोश
बीजापुर। बीजापुर के मिनी स्टैडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एंव भैरमगढ़ के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद गुरूवार...
सीएम साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
रायपुर। हर रेखा में छिपा है एक संदेश, सिंगार सिर्फ रूप नहीं यह आत्मविश्वास का प्रतिवेश है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण और अनेक बच्चों और युवाओं...
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र “समर्थ” में आयुष विभाग की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
बीजापुर। कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एवं बौद्धिक मंद बालक विशेष विद्यालय बीजापुर में आयुष अधिकारी जिला बीजापुर एवं...