कोल्ड स्टोरेज ट्रक में जिंदा ग्रीस पहुंचे 41 प्रवासी नागरिक

0
60

एथेंस,उत्तरी ग्रीस में एक कोल्ड स्टोरेज ट्रक से सोमवार को 41 प्रवासी जीवित मिले। ट्रक चालक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि प्रवासी अफगान मूल के लग रहे हैं। उनमें से अधिकतर की हालत अच्छी है। इनमें से सात लोगों का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।
एक पुलिस सूत्र ने कहा, ' उनकी राष्ट्रीयता का पता लगाने में दो दिन लगेंगे।' पुलिस ने जान्थी एवं कोमोतिनी कस्बों के बीच एग्नाटिया मार्ग पर ट्रक को रोक लिया था। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है जो जॉर्जिया का रहने वाला है। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब पिछले महीने ब्रिटेन में एक कोल्ड स्टोरेज ट्रक में 39 लोग मृत मिले थे।
ऐसा माना जा रहा है कि वे सभी लोग वियतनाम के नागरिक थे। इसके अलावा फ्रांस-इटली सीमा के निकट भी एक लॉरी में शनिवार को 31 अन्य पाकिस्तानी प्रवासी छुपे मिले थे।