मंत्री शर्मा ने रवाना की पटना साहिब के लिये पहली विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन

0
84

जनसम्पर्क तथा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी. सी. शर्मा ने आज हबीबगंज रेल्वे स्टेशन से सिख तीर्थ पटना साहिब  के लिये पहली विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ट्रेन से भोपाल, सागर, रायसेन, होशंगाबाद जिले के 1000 से अधिक श्रृद्धालु तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए। 

मंत्री श्री शर्मा ने तीर्थ यात्रियों से कहा कि मुख्यमन्त्री श्री कमल नाथ ने  तीर्थ दर्शन योजना मेँ सभी धर्मो के धार्मिक स्थल  को सम्मिलित किया है। श्री शर्मा ने ट्रेन के सभी कोच  मेँ पहुँच कर तीर्थ यात्रियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। साथ ही,  ट्रेन मेँ अटेंडर स्टाफ और चिकित्सक से मिले तथा रसोई आदि की व्यवस्था का निरीक्षण कियाl 

इस अवसर पर श्री नरेन्द्र सलूजा,पार्षद श्री योगेंद्र सिंह चौहान और श्री अमित शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

  सूर्योदय के पहले घाट पर की  छठ पूजा  

मंत्री श्री शर्मा आज सुबह सूर्योदय से पहले शिवाजी नगर के तालाब पर छठ पूजा घाट पर पहुँचे और परम्परानुसार छठ पूजा की। श्री शर्मा बड़ा तालाब पर शीतलदास की बगिया और प्रेमपुरा  घाट सहित छठ पूजा के अन्य घाटों पर पहुँचकर पूजा मेँ सम्मिलित हुए। पार्षद श्री योगेंद्र सिंह चौहान साथ थेl