नई दिल्ली । टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उनकी टीम रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में पहले टी20 मैच को खेलने को तैयार है। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को देखते हुए इस मैच को अन्य जगह कराये जाने की मांग की गयी थी पर बीसीसीआई के नये अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा था कि इस अब अन्यत्र कराया जाना संभव नहीं है। भारतीय टीम अभ्यास के दौरान भी बिना मास्क पहनकर उतरी थी जबकि मेहमान बंग्लादेश के खिलाड़ियों ने मास्क लगाये हुए थे।
बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने रोहित से दिल्ली में खेलने पर बात की थी। बीसीसीआई अध्यक्ष ने टीम का हालचाल जानने के लिए फोन किया था। गांगुली ने रोहित से चर्चा की कि टीम इस स्थिति से कैसे निपट रही है। भारतीय कप्तान ने पुष्टि की कि टीम ठीक है और बिना किसी समस्या के खुले में ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया। इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को सलाह दी है कि वह फिरोजशाह कोटला परिसर के भीतर पेड़ों को पानी से धोएं और दो किमी के दायरे में प्रदूषण फैलाने वाली चीजों पर नजर रखें। बीसीसीआई ने पहले स्पष्ट कर दिया है कि मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा, भले ही पर्यावरणविदों और क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर ने हवा की गुणवत्ता को लेकर मुद्दा उठाया हो। विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित तीन मैचों की सीरीज में टीम की अगुआई करेंगे।