नई दिल्ली । टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की नजरें अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप पर लगी हैं और इसके लिए वह सही संयोजन तैयार करने में लगे हैं। बल्लेबाजी कोच का कहना है कि वह अधिक बदलाव न करते हुए यह संयोजन बनाएंगे। भारतीय टीम रविवार से यहां बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत करेगा। इस सीरीज में भारत का लक्ष्य शिवम दुबे और संजू सैमसन जैसे युवा खिलाड़ियों की क्षमताओं को आंकना होगा। राठौड़ ने कहा कि प्रयोग किए जा सकते हैं, लेकिन वह लगातार बदलाव करने के पक्ष में नहीं हैं। राठौड़ ने कहा, ‘आपको अधिक बदलाव से भी बचना होगा, लेकिन एक बड़ा टूर्नामेंट आ रहा है इसलिए हमें पता होना चाहिए कि हमारी टीम के मुख्य खिलाड़ी कौन हैं और हमें इन मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘साथ ही उन नए खिलाड़ियों को भी आजमाया जाए जो सामने आ रहे हैं। अगर वे हमारे मैनेजमेंट के लिए सही साबित होते हैं तो हमारी टीम के लिए भी उपयोगी होंगे।’ उन्होंने कहा कि पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीतना एक ऐसा पहलू है जिस पर टीम को सुधार करने की जरूरत है।
राठौड़ ने कहा, ‘पिछली सीरीज में एक मैच में हमने पहले बल्लेबाजी की और हम हार गए। यह एक पहलू है जिस पर हमने काम करने की जरूरत है। जब भी हम पहले बल्लेबाजी करें तो हमें बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत है जबकि हम लक्ष्य का पीछा काफी अच्छी तरह करते हैं।’ भारतीय क्रिकेट में उपलब्ध प्रतिभावान खिलाड़ियों के समूह से भी वह खुश है। उन्होंने कहा, ‘जब आप युवा खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए और भारतीय टीम में जगह बनाते हुए देखते हैं तो यह काफी रोमांचक समय होता है।’ राठौड़ ने साथ ही कहा कि टी20 संभवत: एक ऐसा प्रारूप है,जिसमें टीम को अपने स्टार खिलाड़ियों की कमी अधिक महसूस नहीं होती।