वाशिंगटन । इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सरगना अबू बकर अल-बगदादी मारा जा चुका है। भले ही उसका नामोनिशान मिट चुका है, लेकिन उसका संगठन अब भी दुुनिया के लिए खतरनाक बना हुआ है। इतना ही नहीं, अमेरिकी कार्रवाई में बगदादी की मौत का बदला लेने के लिए आईएस हमला कर सकता है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल केनेथ मैकेंजी ने कहा कि हो सकता है कि आतंकी संगठन आईएस का नेतृत्व बंटा हुआ हो, यह भी हो सकता है कि इसे ठीक होने में कुछ वक्त लगे, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि यह खतरा नहीं है। मैकेंजी ने कहा, 'आईएस एक विचारधारा है, तो इसलिए हम किसी भ्रम में नहीं हैं कि यह इतने भर से समाप्त हो जाएगी कि हमने बगदादी को खत्म कर दिया है। आईएस के आतंकी खतरनाक रहेंगे। हमें संदेह है कि वह बदला लेने के लिए किसी प्रकार का हमला करेंगे, हम इसके लिए तैयार हैं।