63 साल का हुआ हिंदुस्तान का ‘दिल’, कमलनाथ सरकार ने उत्‍सव के लिए झोंकी ताकत

0
94

भोपाल. हिंदुस्तान का दिल कहा जाने वाला मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) अब 63 साल का हो गया है. जी हां, आज यानी 1 नवंबर को मप्र अपना 64वां स्थापना दिवस (64th Foundation Day) मना रहा है. जबकि इस दौरान प्रदेश भर में तीन दिनों तक मध्य प्रदेश उत्सव की धूम रहेगी. यही नहीं, कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) भी 1 से 3 नवंबर तक होने वाले इस उत्‍सव को भव्‍य और दिव्‍य बनाना चाहती है, वहीं इसके लिए संस्कृति विभाग (Department of Culture) ने खास तैयारी की है. इसके अलावा राज्‍य सरकार ने अपने तमाम मंत्रियों को प्रभारी जिले में इस उत्‍सव में शामिल होने का आदेश दिया है.

लाल परेड ग्राउंड पर होगा मुख्य समारोह

मध्य प्रदेश के 64वें स्थापना दिवस का मुख्य समारोह राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित होगा. मध्य प्रदेश उत्सव तीन दिनों तक मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री कमलनाथ इसका शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा प्रदेश के हर जिले में प्रभारी मंत्रियों को इस उत्सव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सूफी कव्वाली की होगी प्रस्तुति

राजधानी भोपाल में लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित समारोह में गोंड जनजाति की मंच पर झलक दिखाई देगी. मंच को मुंबई और भोपाल के कलाकारों ने तैयार किया है. करीब 150 कलाकारों मंच को तैयार किया है. गोंड जनजाति के सैला नृत्य और गुदुमबाजा के साथ कलाकार मंच पर समा बांधेंगे. लोक कलाकार पारंपरिक नृत्य को मप्र उत्‍सव के जरिए लोगों के बीच लेकर जाएंगे. मध्‍य प्रदेश उत्सव में सिंगर अमित त्रिवेदी के साथ ही नई दिल्ली से गुलाम सबीर और निजाम बंधु सूफी कव्वाली पर समां बाधेंगे. यही नहीं इस दौरान बुन्देली लोक गायन भी किया जाएगा.

हर जिले में प्रभारी मंत्री रहेंगे मौजूद

मध्य प्रदेश में तीन दिनों तक स्थापना दिवस पर कार्यक्रम होंगे. विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर और विधानसभा उपाध्यक्ष हिना लिखीराम कांवरे बालाघाट में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी. इसके अलावा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ खरगोन, सज्जन सिंह वर्मा देवास, हुकुम सिंह कराड़ा शाजापुर, गोविंद सिंह भिंड, बाला बच्चन बड़वानी, आरिफ अकील सीहोर, बृजेंद्र सिंह राठौर निवाड़ी, प्रदीप जायसवाल सिवनी, लाखन सिंह यादव मुरैना, तुलसीराम सिलावट उज्जैन, गोविंद सिंह राजपूत सागर, इमरती देवी दतिया, ओमकार सिंह मरकाम,डिंडोरी प्रभु राम चौधरी रायसेनप्रियव्रत सिंह राजगढ़, सुखदेव पांसे बैतूल, उमंग सिंघार धार, हर्ष यादव विदिशा, जयवर्धन सिंह गुना, जीतू पटवारी इंदौर, कमलेश्वर पटेल सीधी, लखन घनघोरिया रीवा, महेंद्र सिंह सिसोदिया अशोकनगर,पीसी शर्मा होशंगाबाद, प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर,सचिन यादव रतलाम, सुरेंद्र सिंह बघेल झाबुआ और तरुण भनोत जबलपुर में आयोजित समारोह में शामिल होंगे.