मुंबई, । दिवाली के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट में गिरावट का सिलसिला जारी है. इससे पहले महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी आई थी. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार सुबह पेट्रोल के भाव में 6 पैसे और डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की कमी देखी गई. मंगलवार सुबह मुंबई में पेट्रोल 78.54 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 69.01 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. जानकारों का कहना है क्रूड ऑयल के रेट में कटौती होने के बाद घरेलू बाजार में भी कीमत में कमी आ रही है. क्रूड ऑयल के भाव में स्थिरता का माहौल आगे भी चलता रहेगा. अक्टूबर महीने में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, अक्टूबर में पेट्रोल की कीमतों में अभी तक 1.69 रुपये की कटौती हुई है. वहीं डीजल 1.64 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है.