बिलासपुर । पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर २३ व २४ अक्टूबर को रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आईजी प्रदीप गुप्ता व एसपी प्रशांत अग्रवाल ने अधिकारियों व विवेचकों को विवेचना में आधुनिक विवेचना, मोबाइल फारेंसिक, सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल सीडीआर का महत्व समझाया। बिलासागुड़ी में बुधवार को कार्यशाला के अंतिम दिन आईजी गुप्ता ने अपराध विवेचकना में जकनीकी साक्ष्यों को जुटाने के टिप्स दिए। इसके साथ ही उन्होंने मोबाइल फारेंसिक व सीसीटीवी कैमरे से मिलने वाले साक्ष्यों को विवेचना में शामिल करने के तरीके समझाए। आईजी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को जनता से शिष्ट आचरण करने की हिदायत दी। एसपी अग्रवाल ने अपराध विवेचना में न्याय प्रक्रिया में तकनीकी साक्ष्य के संबंध में कर्मचारियों को जानकारी दी। कार्यशाला का संचालन एएसपी संजय धु्रव ने किया। जांजगीर-चांपा जिले के उप संचालक अभियोजन माखनलाल पांडेय ने कर्मचारियों को एसटीएससी एक्ट, पोस्को एक्ट के मामलों में विवेचना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। कर्मचारियों को उन्होंने संगीन मामलों में दस्तावेजों के संकलित कर विवेचना में शामिल करने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने गंभीर मामलों में आरोपियों के दोषमुक्त होने के कारणों, आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के मामलों की विवेचना व चालान पेश करने के नियमों की जानकारी दी। पुलिस सुधार के लिए डीएसपी स्नेहिल साहू ने साफ्ट स्किल विषय पर अधिकारियों और कर्मचारियों को जानकारी दी। टीआई कलीम खान,साइबर एक्सपर्ट एएसआई हेमंत आदित्य ने विवेचको को बैंक फ्रॉड, एटीएम क्लोनिंग, सोशल मीडिया, वाट्सएप, फेसबुक,ट्वीटर से संबंधित अपराधों की विवेचना और सीडीआर के संबंध में जानकारी दी।
Latest article
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने समापन समारोह में युवा खिलाड़ियों मे भरा जोश
बीजापुर। बीजापुर के मिनी स्टैडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एंव भैरमगढ़ के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद गुरूवार...
सीएम साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
रायपुर। हर रेखा में छिपा है एक संदेश, सिंगार सिर्फ रूप नहीं यह आत्मविश्वास का प्रतिवेश है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण और अनेक बच्चों और युवाओं...
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र “समर्थ” में आयुष विभाग की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
बीजापुर। कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एवं बौद्धिक मंद बालक विशेष विद्यालय बीजापुर में आयुष अधिकारी जिला बीजापुर एवं...