मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना वार्ड क्र. 01, 11 व 12 हेतु वार्ड कार्यालय का हुआ शुभारंभ

0
52

कोरबा ।मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना के तहत आज वार्ड क्र. 01, 11 व 12 हेतु पानी टंकी स्थित कोरबा जोन कार्यालय में वार्ड कार्यालय खोला गया। निगम की मेयर इन काउंसिल के सदस्य दिनेश सोनी एवं वार्ड क्र. 01 के पार्षद रवि महाराज के द्वारा फीता काटकर उक्त वार्ड कार्यालय का शुभारंभ कराया गया। इस मौके पर जोन कमिश्नर एम.के. वर्मा, सहायक अभियंता डी.सी.सोनकर, उप अभियंता एवं वार्ड कार्यालय प्रभारी अंजूला अनंत आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे। 
प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना के अंतर्गत प्रदेश के नगरीय निकायों में वार्ड कार्यालय खोले जाने की शुरूआत गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर को गई थी, राज्य शासन की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना के तहत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में भी वार्ड कार्यालय खोले जाने का शुभारंभ 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के द्वारा किया गया था। आयुक्त राहुल देव के दिशा निर्देशन में नगर निगम कोरबा क्षेत्र में वार्ड कार्यालयों को खोले जाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है, इसी कड़ी में आज पानी टंकी कोरबा स्थित कोरबा जोन कार्यालय में वार्ड क्र. 01, 11 एवं 12 के लिए वार्ड कार्यालय खोला गया। इस प्रकार नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अभी तक कुल 11 वार्ड कार्यालय खोले जा चुके हैं, साथ ही शेष वार्ड कार्यालयों को खोले जाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। 
वर्तमान में संचालित वार्ड कार्यालय- मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना के तहत निगम द्वारा अभी तक खोले गए 11 वार्ड कार्यालयों में वार्ड क्र. 06 अंतर्गत गीतांजलि भवन कोरबा, वार्ड क्र. 02 अंतर्गत जोन कार्यालय टी.पी.नगर, वार्ड क्र. 18 नया सामुदायिक भवन पथर्रीपारा, वार्ड क्र. 20 अंतर्गत सियान सदन घंटाघर, वार्ड क्र. 23 अंतर्गत जोन कार्यालय पं.रविशंकर शुक्लनगर, वार्ड क्र. 41 अंतर्गत सामुदायिक भवन कांजीहाउस के पास, वार्ड क्र. 43 अंतर्गत मंगल भवन दर्री, वार्ड क्र. 59 अंतर्गत सामुदायिक भवन खम्हरिया, वार्ड क्र. 63 जोन कार्यालय बांकीमोंगरा, वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस तथा वार्ड क्र. 11 अंतर्गत कोरबा जोन कार्यालय स्थित वार्ड कार्यालय शामिल हैं, जहां पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर वार्ड कार्यालय संचालित किए जा रहे हैं।