धोनी ने शुरु की वापसी की तैयारियां !

0
74

रांची । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी विश्व कप के बाद से ही टीम से बाहर हैं। अब तक धोनी के भविष्य को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इस साल क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर पायेंगे। इसी बीच धोनी ने जिम में पसीना बहाना शुरू कर दिया है। उन्होंने बुधवार को करीब एक घंटे का वक्त जिम में बिताया।  सूत्रों ने इसकी पुष्टि भी की है कि धोनी झारखंड की अंडर-23 टीम के साथ ट्रेनिंग कर सकते हैं। झारखंड की अंडर-23 टीम 31 अक्टूबर से शुरू हो रहे एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए कैंप में तैयारी करेगी। झारखंड टीम 8 नवंबर से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए सूरत जाएगी। ऐसे में धोनी अंडर-23 टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर सकते हैं। यह कैंप एक हफ्ते के लिए आयोजित किया जाएगा हालांकि उनके सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए झारखंड की टीम में शामिल होने की संभावना नहीं है।माना जा रहा है कि धोनी लंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा होंगे पर अगर वह इस सीरीज में हिस्सा नहीं लेते हैं तो फिर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, धोनी खुद को ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए तैयार कर रहे हैं। टी-20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा।