रायपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि, उद्यानिकी एवं वनोपज सहित हैण्डलूम-कोसा आदि विविध उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन एवं विक्रय को बढ़ावा देने के लिए राजधानी रायपुर में 20 सिंतबर से 22 सिंतबर तक होटल सयाजी में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन का आयोजन कृषि, हैण्डलूम और हस्तशिल्प उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराना और किसानों और कृषि उत्पाद से जुड़े विभिन्न संगठनों को आपस में जोड़ना था। क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ में बहुतायत में उत्पादित होने वाले विभिन्न किस्म के चावल, लघु वनोपजों और ग्रामोद्योग उत्पादों के अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने के लिए अनेक अनुबंध किए गए थे। क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में देश-विदेश से आए हुए क्रेताओं ने राज्य के किसानों से चर्चा की, उनके उत्पाद देखे तथा भविष्य में खरीदी के लिए अनुबंध किए।इसी क्रम में अनुबंध व्यावहारिक व्यापार में बदल रहे हैं तथा अनुबंध व्यावहारिक विक्रय का स्वरूप ले रहे हैं। महानदी किसान उत्पाद कंपनी प्रायवेट लिमिटेड कांकेर ने इसी क्रम में पांच टन सीताफल की बिक्री की है। कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कंपनी के अध्यक्ष श्री बाबूलाल साहू एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नगीना नेताम को बधाई दी है। महानदी किसान उत्पादक कंपनी प्रायवेट लिमिटेड कांकेर द्वारा कृषि कार्य, पशुपालन, वनोपज की खरीदी-बिक्री तथा मूल्य संवर्धन के कार्य भी किए जाते हैं।
Latest article
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने समापन समारोह में युवा खिलाड़ियों मे भरा जोश
बीजापुर। बीजापुर के मिनी स्टैडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एंव भैरमगढ़ के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद गुरूवार...
सीएम साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
रायपुर। हर रेखा में छिपा है एक संदेश, सिंगार सिर्फ रूप नहीं यह आत्मविश्वास का प्रतिवेश है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण और अनेक बच्चों और युवाओं...
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र “समर्थ” में आयुष विभाग की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
बीजापुर। कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एवं बौद्धिक मंद बालक विशेष विद्यालय बीजापुर में आयुष अधिकारी जिला बीजापुर एवं...