नपा,नपं कार्यालय में सप्ताह में दो दिन बैठेंगे पटवारी

0
61

नगरीय निकायों-नगर पालिका तथा नगर पंचायत के कार्यालय में उस क्षेत्र के हल्का पटवारी सप्ताह में दो दिन बैठकर अपने कामकाज को निपटायेंगे। कलेक्टर के.एल. चौहान ने आज मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में सभी एसडीएम को नगरीय निकायों में पटवारियों की उपस्थिति के लिए दिन निर्धारित करने के निर्देश दिए। कोयलीबेड़ा एवं नरहरपुर विकासखण्ड में पदस्थ शिक्षकों का वेतन तत्काल आहरण करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी निर्देर्शित किया गया है।

इसी प्रकार ट्रायबल यूथ फेस्टिवल एवं युवा उत्सव का आयोजन एक साथ 09 नवम्बर को सभी विकासखण्डों में करने के निर्देश दिए गए तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए जनपद पंचायतों मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला स्तरीय अधिकारियों को आश्रम-छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करने, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत दो महीने नवम्बर एवं दिसम्बर माह का खाद्यान्न एक साथ 25 अक्टूबर तक भंडारित करने और खाद्य निरीक्षकों को अपना दैनिक प्रतिवेदन एसडीएम को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। उनके द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक गर्म भोजन के वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा कार्मिक संपदा अंतर्गत कर्मचारियों का डाटा एंट्री निर्धारित समय में पूर्ण करने और जनसामान्य के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।