26 व 30 अक्टूबर को चलेगी स्पेशल ट्रेनें 

0
45

भोपाल । दीपावली के मददेनजर रेलवे राजधानी के हबीबगंज स्टेशन से रीवा के बीच 26 व 30 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। यह स्पेशल ट्रेनें दोनों दिशाओं से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। रेवांचल स्पेशल चलने से दीपावली में आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। वहीं अमरकंटक एक्सप्रेस में 31 दिसंबर से एक स्थाई कोच बढ़ेगा। अमरकंटक एक्सप्रेस में दुर्ग से भोपाल के बीच सफर करने वाले यात्रियों को भी सहूलियत होगी। कोच में फर्स्ट एसी व सेकंड एसी की आधी-आधी सीटें होंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 अक्टूबर को हबीबगंज-रीवा सुविधा स्पेशल (82151) ट्रेन सुबह 9.40 बजे चलकर दोपहर 12 बजे बीना, शाम 4.15 बजे कटनी मुडवारा और शाम 6.50 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी दिन रीवा-हबीबंगज सुपरफास्ट स्पेशल (02186) ट्रेन सुबह 10 बजे रीवा से चलकर शाम 5.30 बजे बीना और रात 8.30 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। इसी समय पर हबीबगंज व रीवा से 30 अक्टूबर को हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल (02185) व रीवा-हबीबगंज सुविधा स्पेशल (82152) ट्रेन चलेगी। हबीबगंज-पुरी स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ा दी है। हबीबगंज-पुरी स्पेशल (01661) एक्सप्रेस 5 से 26 नवंबर तक और पुरी-हबीबगंज स्पेशल (01662) एक्सप्रेस 6 से 26 नंबर तक चलेगी। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय दीपावली पर्व के दौरान यात्रियों को होने वाली परेशानी के मददेनजर लिया है।