रांची । दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा है कि उनका अनुशासन ही उन्हें महान बल्लेबाज बनाता हैं। स्मिथ ने कहा, 'रोहित ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रेरित किया है और इस खेल के प्रति उनका अनुशासन और रणनीति, उन्हें सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक बनाता है।' रोहित की तारीफ के साथ-साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम की भारत में पुरानी गेंद के साथ उजागर हुई कमजोरी पर उन्होंने कहा, 'पुरानी गेंद से दक्षिण अफ्रीका की कमजोरी एक बार फिर सामने आई है। स्पिन विभाग ने रोहित को खुलकर खेलने की आजादी दी, जिसके चलते वह सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं।' अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित की अब हर जगह तारीफें हो रही हैं। रोहित टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं। इससे पहले माना जाता था कि रोहित सीमित ओवरों में ही सफल रहते हैं पर इस बल्लेबाज ने इस बार अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। रोहित ने चार पारियों में 529 रन बनाए हैं और किसी टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय ओपनर बने। अगर वह ऐसा नहीं करते तो लंबे फॉर्मेट में उनकी संभावनाओं पर काफी असर पड़ सकता था। अपने पहले ही टेस्ट में रोहित ने 176 और 127 रन की पारियां खेली और अब तीसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर दिग्गज सचिन तेंडुलकर और वीरेंदर सहवाग की बराबरी करते हुए दो फॉर्मेट में 200 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने