विद्यार्थी अगले 10 साल की प्लानिंग करें : मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह

0
57

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने टेक्नोक्रेट्स समूह में एसटीएल एकेडमी की 2 दिवसीय वेब सीरीज एफ-टेक 2.0 में कहा कि विद्यार्थी अगले 10 साल की प्लानिंग कर लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये भरसक प्रयास भी करें। श्री सिंह ने कहा कि डिग्री के साथ स्पेसिफिक नॉलेज होना जरूरी है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस वर्कशॉप से इंजीनियरों के लिये रोजगार के अनेक अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि शहरों के विकास में नवीन तकनीकों के उपयोग पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

संचालक तकनीकी शिक्षा श्री वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि वर्कशॉप का उद्देश्य फाइबर आप्टिक्स के क्षेत्र में नवीन अनुसंधान और उच्चतम क्षमता वाली 5G फाइबर आप्टिक्स का निर्माण करना है। इससे डेटा और इंटरनेट की हाई स्पीड पर आधारित उद्यम स्थापित किये जाएंगे।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने रोहित नगर में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ भी किया।