अमेरिकी फौज ने सीरिया में बेस किया तबाह

0
177

दमास्कस । अमेरिकी फौज ने सीरिया से वापसी के दौरान अपने ही एयरबेस को बमबारी कर ध्वस्त कर दिया। अमेरिकी फौज ने उत्तरी सीरिया के अल-हसाका प्रांत में स्थित अपने एयरबेस को खाली करने से पहले बमबारी कर नेस्तनाबूद कर दिया। अमेरिका ने तल बायदर में अपने मिलिट्री बेस पर बमबारी कर हवाई पट्टियां और अन्य बुनियादी ढांचों को जमींदोज कर दिया। गौरतलब है कि अमेरिका फौज ने अपने जिस बेस पर बमबारी की वह अल तामर शहर के नजदीक स्थित है। यहीं पर अमेरिका समर्थित कुर्दिश लड़ाकों और तुर्की की सेना के बीच युद्ध चल रहा है। अमेरिकी फौज अल-हसाका स्थित अपने बेस को खाली कर रही है। गौरतलब है कि विगत 7 अक्टूबर को अमेरिका ने घोषणा किया था कि वह उत्तरी सीरिया से अपनी सेना को वापस बुला रहा है। इससे दो दिन पहले ही तुर्की ने इस क्षेत्र में कुर्दों के खिलाफ सैन्य अभियाल शुरू किया था। व्हाइट हाउस ने कहा था कि इस समय अमेरिका तुर्की के किसी अभियान को समर्थन देने या उसमें शामिल होने की स्थिति में नहीं है।