इंदापुर सीट पर हर्षवर्धन को मनाने की कोशिश की थी: पवार 

0
161

पुणे । राकांपा प्रमुख शरद पवार ने दावा किया कि उन्होंने इंदापुर विधानसभा सीट पर विवाद को हल करने के लिए कांग्रेस के पूर्व नेता हर्षवर्धन पाटिल से बात करने की कोशिश की थी। पाटिल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। भगवा पार्टी ने उन्हें पुणे जिले में इंदापुर से उम्मीदवार बनाया है। पवार ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन इंदापुर में एक रैली में कहा ‎कि मैंने पाटिल को इंतजार करने के लिए कहा और कहा कि हम कुछ हल निकालेंगे। फिर मैंने इंदापुर से राकांपा उम्मीदवार दत्ता भरणे से बात की और उन्होंने मुझे बताया कि अगर कोई विवाद होगा तो वह रुकने के लिए तैयार हैं। भरणे से बात करने के बाद उन्होंने पाटिल को फोन करने की कोशिश की लेकिन आठ बार फोन करने के बावजूद पाटिल से बात नहीं हो पाई।