इस प्रकार कम होगी बच्चों की आक्रमकता  

0
161

आजकल बच्चों में आक्रमकता बढ़ती जा रही है। इस प्रकार के कई मामले घर और स्कूलों में सामने आ रहे हैं। ऐसे बच्‍चे जो बात-बात पर हाथ उठाते हैं, दांत से काटते हैं या फिर खिलौने तोड़ने लगते हैं को देखकर अकसर माता-पिता काफी परेशान हो जाते हैं। ऐसे में आपको विशेष ध्‍यान देने की जरूरत होती है। अकसर बच्‍चों को गुस्‍सा तब आता है जब उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है, ऐसे में बच्‍चों को शांत करने के लिए माता-पिता उनकी मांगों को पूरा करने लगते हैं, जिससे उनके बच्‍चे जिद्दी हो जाते हैं।
गुस्‍सैल बच्‍चों पर इस प्रकार नियंत्रित करें 
बच्‍चों के लिए उदाहरण तय करना बेहद महत्‍वपूर्ण होता है। माता-पिता को बच्‍चों के सामने अपने गुस्‍से को प्रदर्शित नहीं करना चाहिए। बच्‍चों के सामने ऐसे टीवी कार्यक्रम देखने से बचें, जिसमें हिंसा दिखाई जा रही हो। ये ध्‍यान रखें कि बच्‍चे बहुत जल्‍दी सीखते हैं। अपने बच्‍चों को ऐसे लोगों से दूर रखें, जो जरा-जरा सी बात पर गुस्‍सा हो जाते हैं या जिन्‍हें अपने गुस्‍से पर नियंत्रण करना नहीं आता। अपने गुस्‍सैल बच्‍चे को सबसे सामने न डांटें। इससे आपके बच्‍चे के गुस्‍सैल व्‍यवहार को बढ़ावा मिल सकता है।
बच्‍चे से मारपीट न करें। यह बच्‍चे में उग्रता पैदा करते हैं। बच्‍चे के गुस्‍से को समझें। कई बार बच्‍चे ध्यान खींचने के लिए भी  अपने व्‍यवहार को बदलते रहते हैं। अपने आक्रामक बच्‍चे को नियंत्रित करके रखें, हो सकता है कि वह अपने गुस्‍से में किसी अन्‍य व्‍यक्ति को हानि पहुंचा दे। बच्चों के प्रति अपने प्रेम को दर्शना बेहद अहम होता है। अपने बच्‍चों को ये जरूर बताएं कि आप उनसे बेहद प्‍यार करते हैं।