झारखंड विधानसभा चुनाव: भाजपा ने की पांच चरणों में चुनाव की मांग, विपक्ष ने एक दिन में कराने को कहा

0
57

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस और अन्य दलों ने एक ही दिन में मतदान कराने की मांग रखी है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में भारतीय निर्वाचन आयोग की टीम गुरुवार को रांची पहुंची।
अधिकारियों ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बात की। सभी दलों ने आयोग की टीम के सामने अपनी बात रखी। कांग्रेस, झामुमो, आजसू और टीएमसी ने एक ही दिन चुनाव कराने की मांग रखी। वहीं, भाजपा पांच चरणों में चुनाव कराने की मांग कर रही है।

भाजपा ने झारखंड की भौगोलिक स्थितियों के कारण होने वाली परेशानियों के मद्देनजर ये मांग की है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद चुनाव आयोग के अफसरों ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक की।