बिलासपुर । दयालबंद स्थित गुरु सिंह गुरुद्वारा में मंगलवार को सिख समुदाय के चौथे गुरु रामदास का प्रकाश पर्व मनाया गया। वाहे गुरु का नाम कीर्तन दीवान सजाकर गाया गया। इसके साथ ही शबद गायन करते हुए साध-संगत को रागी जत्थों ने निहाल किया। वाहे गुरु का नाम गुरुद्वारे में गूंजता रहा। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं श्री सुखमनी साहिब सर्कल के सहयोग से विशेष तौर पर दीवान सजाया गया जिसमें शब्द कीर्तन एवं हेडग्रंथी ज्ञानी मान सिंह ने कथा द्वारा गुरु रामदास की जीवनी बताई। साथ ही उनके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान सिख समुदाय के लोग गुरु रामदास को याद किया। इस दौरान कीर्तन व सुखमणी पाठ भी किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी यह पर्व श्री सुखमनी साहिब सर्कल द्वारा श्री अखंड पाठ समाप्ति के उपरांत विशेष दीवान सजाकर किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुखमनी साहिब की पूरी टीम कार्यरत रही। सर्कल की अध्यक्ष रोमी सलूजा, मीत गंभीर, गोल्डी छाबड़ा, मनप्रीत मक्कड़, रेशम गंभीर, निशी, रोजी खनूजा, रिया राजपाल, शिल्पी, रूबी छाबड़ा, डॉली, रानी छाबड़ा, प्रिंसी गम्भीर, दलजीत कौर सलूजा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ, जोगिंदर सिंह गंभीर, मनदीप सिंह गंभीर, नरेंद्र पाल सिंह गंभीर, एवं हेड ग्रंथी मान सिंह जी का विशेष तौर पर सहयोग रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित रही।
Latest article
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने समापन समारोह में युवा खिलाड़ियों मे भरा जोश
बीजापुर। बीजापुर के मिनी स्टैडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एंव भैरमगढ़ के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद गुरूवार...
सीएम साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
रायपुर। हर रेखा में छिपा है एक संदेश, सिंगार सिर्फ रूप नहीं यह आत्मविश्वास का प्रतिवेश है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण और अनेक बच्चों और युवाओं...
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र “समर्थ” में आयुष विभाग की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
बीजापुर। कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एवं बौद्धिक मंद बालक विशेष विद्यालय बीजापुर में आयुष अधिकारी जिला बीजापुर एवं...