31 अक्टूबर तक यूरोप से अलग होना हमारी प्राथमिकताः एलिजाबेथ

0
63

लंदन । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक संसदीय समारोह में महारानी की मौजूदगी में धूमधाम के साथ अपनी सरकार की प्राथमिकताएं निर्धारित कीं, जिनमें ब्रेग्जिट शीर्ष पर है। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा यूरोपीय यूनियन से अलग होने की प्रतिबद्धता जताई। महारानी ने कहा कि हम यूरोपीय यूनियन के साथ मुक्त व्यापार और मित्रवत सहयोग पर आधारित संबंध विकसित करेंगे।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने सांसदों को संबोधित करते हुए 26 नए विधेयकों की सूची पेश की जिनमें ईयू से ब्रिटेन के अलग होने के लिए समझौते से लेकर आपराधिक सजा तथा पर्यावरण तक से जुड़े विधेयक हैं। समझौते को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। 93 वर्षीय महारानी ने सरकारी अधिकारियों द्वारा लिखित भाषण पढ़ते हुए कहा हमेशा से मेरी सरकार की प्राथमिकता 31 अक्टूबर को यूरोपीय संघ से सुरक्षित तरीके से ब्रिटेन के अलग होने की है। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार यूरोपीय संघ के साथ नई साझेदारी की दिशा में काम करना चाहती है जो मुक्त व्यापार और मित्रवत सहयोग पर आधारित हो।