6 साल से फरार सिमी आतंकी ‘केमिकल अली’ गिरफ्तार, भागना चाहता था सऊदी अरब

0
68

रायपुर. रायपुर पुलिस (Raipur Police) को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने फरार सिमी आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि हैदराबाद एयरपोर्ट (Hyderabad Airport) से सिमी आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. आतंकी हैदराबाद से सऊदी अरब (Saudi Arab) भागने की फिराक में था. ऐन मौके पर एटीएस (Anti-Terrorism Squad) और पुलिस की टीम ने धावा बोला और उसे गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि साल 2013 में रायपुर से 17 सिमी (इस्लामिक स्टूडेंट मूवमेंट ऑफ इंडिया) के आंतकी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कुल 18 लोगों को पुलिस अब तक हिरासत में ले चुकी है. आतंकी का नाम अजहरुद्दीन ऊर्फ केमिकल अली बताया जा रहा है. अजहरुद्दीन सऊदी अरब में काम करता था और लगातार अपनी पहचान को छिपाकर रहता था. पिछले 6 सालों से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी.

इस मामलों में था शामिल

आतंकी अजहरुद्दीन उर्फ अजहर 2013 से फरार बताया जा रहा था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 2013 में बोधगया और पटना धमकों के पीछे सिमी संगठन का ही हाथ था. इसी मामले में सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया था. ब्लास्ट के 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. उस दौरान अजहरुद्दीन फरार हो गया था. शुक्रवार को एटीएस और छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम ने हैदराबाद एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी अजहरुद्दीन सऊदी अरब के रियाद में टैक्सी ड्राइवर का काम करता था. फिर सुपर मार्केट में नौकरी करने लगा. पुलिस ने बताया कि लगातार आरोपी को ट्रैक किया जा रहा था. पुलिस मुख्यालय से भी मॉनिटरिंग की जा रही थी. पिछले एक महीने से पुलिस ये ऑपरेशन चला रही थी. आरोपी ने पुलिस को काफी झांसा देने की कोशिश भी की.
पुलिस के मुताबिक, आतंकी अजहरुद्दीन कई सालों से आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था. वो लोगों को आतंकी संगठन में जोड़ता था. आतंकी संगठन का प्रचार-प्रसार भी करता था. बोधगया और पटना धमके में शामिल आरोपियों को आतंकी अजहरुद्दीन अपने साथ रायपुर लेकर आया था और यहां उन्हें पनाह दी थी. फिलहाल आतंकी को कोर्ट में पेश कर दिया गया है. अब पुलिस आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ कर सकती है.