क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अब प्रेग्नेंट खिलाड़ियों को देगी पेड लीव 

0
76

सिडनी । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने खिलाड़ियों के लिए पेरेंटल पॉलिसी की घोषणा की है। इस पॉलिसी का फायदा उन खिलाड़ियों को मिलेगा जो मां-बाप बनने वाले हैं या बच्चा गोद लेने वाले हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस नई पॉलिसी का सभी खिलाड़ियों ने खासकर महिला खिलाड़ियों ने स्वागत किया है.इस पॉलिसी के मुताबिक जो खिलाड़ी प्रेग्नेंट (गर्भवती) हैं या बच्चा गोद लेने वाले है उन्हें एक साल करीब 12 महीने की पेड लीव दी जाएगी। इस दौरान उन्हें पूरा वेतन मिलेगा। इसके साथ ही अगले साल के लिए उनका अनुबंध भी बढ़ाया जाएगा। खिलाड़ी इस दौरान जब चाहे फिटनेस साबित करके टीम में वापसी कर सकते हैं। वहीं जिन खिलाड़ियों की जोड़ीदार गर्भवती हैं या बच्चा गोद लेने वाले हैं उन्हें तीन हफ्ते की पेड लीव दी जाएगी। जो खिलाड़ी अकेले बच्चे को पाल रहे होंगे उन्हें बच्चे के चार साल के हो जाने तक यात्रा के साथ-साथ बच्चे का ख्याल रखने वाले का खर्चा भी बोर्ड देगा। यह पॉलिसी एक जुलाई से उन खिलाड़ियों के लिए लागू हुई है जो राज्य, राष्ट्रीय या बीबीएल टीमों से जुड़े हैं। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एलिसा हीली ने कहा, 'यह पॉलिसी खिलाड़ियों के लिए अहम साबित होगी। इसके बल पर वह आर्थिक सुरक्षा के साथ अपने भविष्य को लेकर फैसला कर सकेगें। साल 2016 में सीए ने महिला खिलाड़ियों से केन्द्रीय अनुबंध साइन करते समय कहा था कि वह साफ करें कि वह गर्भवती हैं या नहीं, जिसके बाद यह मुद्दा बड़ा विवाद बन गया था।  इसके बाद से ही इस पॉलिसी को लेकर काम चल रहा था। न्यूजीलैंड में पहले से ही यह पॉलिसी लागू है. हाल