बिहार: एक ऐसा गांव जहां 50 साल से दर्ज नहीं हुआ एक भी आपराधिक मामला

0
51

बिहार में बांका जिले का जमुआ गांव, जहां दावा किया जाता है कि इस गांव में पिछले 50 सालों से एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ है। इस गांव में केवल 600 लोग रहते हैं। ऐसा नहीं है कि गांव में कोई अपराध नहीं होता। दरअसल इस गांव में एक 5 सदस्यीय कमेटी है जो गांव के लोगों की शिकायतों को सुनकर ना सिर्फ कार्रवाई करती है ब्लकि उनका समाधान भी निकालती है। यहां के लोगों को इस कमेटी पर इतना विश्वास है कि वे किसी भी मामले को स्थानीय थाने में ले जाने की बजाय इस कमेटी के पास ले जाते हैं।
एक रिकॉर्ड के मुताबिक हर साल बिहार में लगभग 2.60 लाख संज्ञेय अपराध दर्ज होते हैं, जिसमें 3400 से ज्यादा मामले बांका जिले के होते हैं। बांका जिले का गांव होने के नाते जमुआ गांव का इनमें एक भी मामला नहीं होता। कमेटी के सदस्य शैलेंद्र कुमार ने बताया कि विरोधी गुटों ने गांव की कमेटी के सामने यह प्रतिज्ञा ली थी कि आगे से वे कभी किसी गैरकानूनी गतिविधी में शामिल नहीं होंगे और अब वे खुश हैं।