सर्जरी के कारण खेल से दूर रहेंगे बेहरनडॉर्फ 

0
70

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कराएंगे। इस कारण बेहरनडॉर्फ इस साल घरेलू सत्र में नहीं खेल पाएंगे। बेहरनडॉर्फ अगले सप्ताह न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे और वहीं सर्जरी कराएंगे जहां 2017 में जेम्स पैटिनसन ने कराई थी। बेहरनडॉर्फ आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। 29 साल के बेहरनडॉर्फ ने 2019 में ही एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया है हालांकि, वे अपने बेहतरीन खेल की वजह से ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों में शामिल हो चुके हैं। बेहरनडॉर्फ ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, मुझे भी पिछले कुछ वर्षों से चोट की समस्या है। हमने काफी चीजें आजमाईं, लेकिन चोट हमेशा वापस आ जाती है। काफी सोच विचार के बाद हमने फैसला लिया है कि सर्जरी कराना ही सही होगा।’ बेहरनडॉर्फ का अगले साल आईपीएल में खेल पाना भी मुश्किल है। बेहरनडॉर्फ ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पहले पैटिनसन और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड से बात की है और उनसे सर्जरी से उबरने के अनुभव को जाना है। उन्होंने कहा, ‘मैं सर्जरी को लेकर काफी खुश हूं। मैंने कुछ ऑस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों से बात की है जिन्होंने यह सर्जरी कराई थी. वे सब इसके परिणाम को लेकर काफी सकारात्मक थे।’ पैटिनसन के अलावा बॉन्ड और मैट हेनरी ने भी यह सर्जरी कराई है।