चुनाव आयोग ने वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा

0
58

नई दिल्ली । केंद्रीय चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव के अनुसार चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार से वोटर कार्ड को आधार लिंक से जोड़ने का प्रस्ताव किया है। चुनाव आयोग का प्रस्ताव मिलने के बाद विधि मंत्रालय चुनाव आयोग के प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर रही है। चुनाव आयोग ने अपने प्रस्ताव में लिखा है कि एक से अधिक मतदाता परिचय पत्र नहीं बन पाएं। इसके लिए आधार से लिंक करना जरूरी है । उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने की अनुमति नहीं दी थी। अब फिर से चुनाव आयोग ने प्रस्ताव भेजा है।