PM सम्मान निधि को लेकर किसानों को गुमराह कर रही है सरकार: धरमलाल कौशिक

0
50

बिलासपुर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर बीजेपी (BJP) ने छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) की कांग्रेस (Congress) सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि को लेकर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. विधानसभा (Assembly) में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) व बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मामले में राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. धरमलाल ने कहा कि सरकार किसानों को गुमराह कर रही है.

बिलासपुर (Bilaspur) में दशहरा के एक कार्यक्रम में पहुंचे धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) ने मीडिया से चर्चा की. किसान सम्मान निधि (PM Samman Nidhi) को लेकर नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार किसान सम्मान निधि की कोई भी जानकारी पोर्टल पर नहीं दे रही है.यही कारण है कि किसानों को समय पर राशि नहीं मिल पा रही है. केन्द्र सरकार जब किसान सम्मान निधि जारी कर रही थी तो कांग्रेसी उस समय मजाक उड़ा रहे थे. अब सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की मांग किस मुंह से कर रहे है. किसान सम्मान निधि के नाम पर कांग्रेस राजनीति कर रही है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आरक्षण को लेकर राज्य सरकार की नियत पर सवाल खड़ा किया है. कौशक ने कहा कि प्रदेश में 82 प्रतिशत आरक्षण को लेकर पहले से ही सरकार शक के दायरे में थी और हुआ भी वही. आरक्षण के मामले में सुनवाई के दिन महाधिवक्ता गायब थे. इससे साफ जाहिर है कि आरक्षण देने की सरकार की कोई मंशा नहीं थी. इसलिए ही मजबूती से आरक्षण मामले में सरकार की ओर से पक्ष नहीं रखा गया. इसका नुकसान ओबीसी वर्ग को हुआ है. बता दें कि हाई कोर्ट ने प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को 14 से बढ़ा 27 फीसदी किए जाने पर रोक लगा दी है. इसे सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.