चोरल नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान 2 युवकों की मौत से मचा हड़कंप, पुलिस ने कही ये बात

0
58

खरगोन. मध्‍य प्रदेश के खरगोन जिले (Khargone District) के बड़वाह में मंगलवार देर शाम चोरल नदी (Choral River) में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. दोनों युवक सनावद के मोरघडी कालोनी से माता की मूर्ति विसर्जन (Idol Immersion) करने आए थे. इस दौरान विसर्जन के बाद नहाने के समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. गोताखोर ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद 16 वर्षीय सुनील और 18 वर्षीय विशाल के शव निकाले. यह हादसा बड़वाह स्थित पुराने शराब गोदाम पर चोरल नदी के चीनी कराय घाट पर हुआ.

सूचना के बाद पुलिस महकमा पहुंचा

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मिलिंद ढोके, एसडीओपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव, टीआई राजेन्द्र बर्मन सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा. गोताखोर सुनील केवट, बाबूलाल मंगल, प्रदीप केवट सहित उनकी टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी से बहार निकालकर शासकीय अस्पताल में पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा. एसडीएम मिलिंद ढोके और टीआई राजेन्द्र बर्मन ने बताया कि सनावद के मोरघडी कालोनी से माता की मूर्ति विसर्जन करने कुछ लोग आए थे. तय स्थान पर विसर्जन न करते हुए अलग ही चोरल नदी के गहरे पानी में विसर्जन करने पहुंच गए. इस दौरान दोनों युवकों की नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई.