भगवान राम ने किया रावण का बध – किया पुतला दहन 

0
72

ग्वालियर   । दुर्गा सेवा समिति सेक्टर सी दीनदयाल नगर ग्वालियर में चल रही रामलीला मे मंगलवार को हुए मंचन में  भगवान राम  मेघनाथ का वध करने क़े बाद लंका पर चढ़ाई कर देते है इसके बाद राम और रावण में भयंकर युद्ध होता है लेकिन रावण नही मरता है तब विभीषण राम को रावण क़े मारने का उपाय बताते है इस प्रकार भगवान राम रावण का वध कर देते है.जैसे ही रावण का वध होता है उसी समय ४० फिट क़े विशाल रावण क़े पुतले में आग लगा दी जाती है .विशाल आतिशबाजी की जाती है.पूरा रामलीला मैदान तालियों और पटाको की आवाज से गूंज उठता है और जय श्री राम क़े नारे लगने लगते है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष रणविजय सिंह कुशवाह, प्रधुम्न सिंह तोमर (मंत्री म.प्र.शाशन ),श्री मती माया सिंह  r (पूर्व मंत्री म.प्र.शाशन ),रामू तोमर उपस्थित थे.संरक्षक इंद्रजीत सिंह घुरैया,भरत भदौरिया,सचिव नरेन्द्र साहू,रामरूप परिहार,बनवारी श्रीवास्तव,सुरेंद्र कांकर ऐन.क़े.सगर इत्यादि भी उपस्थित थे