विजयादशमी पर पीएम मोदी का मंत्र- बेटियों को करें सम्मानित

0
63

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असत्‍य पर सत्‍य की विजय के पावन त्‍यौहार दशहरा (Dussehra 2019) पर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में होने वाली रामलीला में शामिल होंगे. पीएम मोदी लगभग शाम 5 बजे के करीब द्वारका (Dwarka) के सेक्टर 10 रामलीला मैदान में रावण दहन करेंगे. प्रधानमंत्री के यहां आने के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पूरे क्षेत्र को छावनी बना दिया गया है. द्वारका सेक्टर-दस की रामलीला इस बार विशेष होने जा रही है. विजयादशमी के दिन अन्याय के प्रतीक रावण का पुतला दहन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आ रहे हैं.
उनके आगमन को देखते हुए समिति की ओर विशेष तैयारी की गई है. द्वारका श्री रामलीला सोसायटी की ओर से सोमवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. सुरक्षा के मद्देनजर पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है. पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा व द्वारका श्री रामलीला सोसायटी के संरक्षक राजेश गहलोत दिनभर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेते रहे.