हंसदास मठ पर आज दुर्गा सप्तशती एवं मानस के नवान्ह पारायण की पूर्णाहुति 

0
50

इन्दौर। बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित हंसदासमठ परिसर पर महंतश्री रामचरणदास महाराज के सानिध्य में चल रहे नवरात्रि महोत्सव की पूर्णाहुति मंगलवार 8 अक्टूबर को यज्ञ-हवन के साथ आचार्य पं. नारायणदत्त शास्त्री के निर्देशन में दुर्गा सप्तशती का पाठ करने वाले पांच विद्वानों द्वारा होगी। इस उपलक्ष्य में मां अन्नपूर्णा, मां गायत्री एवं मां सरस्वती का मनोहारी श्रृंगार भी किया जाएगा। मठ के पं. पवन शर्मा ने बताया कि मठ पर नवरात्रि के पहले दिन से चल रहे दुर्गा सप्तशती पाठ एवं रामचरित मानस के नवान्ह पारायण का समापन सोमवार 7 अक्टूबर को होगा। नवमी के उपलक्ष्य में सोमवार को दोपहर में कन्या पूजन एवं कन्या भोज भी होगा।  
:: परशु-हंस गरबा महोत्सव 9 को :: 
परशुराम महासभा द्वारा मां अन्नपूर्णा, गायत्री एवं मां सरस्वती के आंगन हंसदास मठ पर परशु-हंस गरबा महोत्सव 9 अक्टूबर बुधवार को महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा। श्री परशुराम महासभा एवं हंसदास मठ परिवार के पं. वीरेंद्र शर्मा, पं. पवन शर्मा, पं. संजय शर्मा एवं श्रीमती वर्षा शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर दशहरा मिलन समारोह भी रखा गया है।