द हंड्रेड लीग में डिविलियर्स को नहीं मिली जगह 

0
82

लंदन । इंग्लैंड में अगले साल जुलाई से शुरू होने वाली द हंड्रेड लीग के विदेशी खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का नहीं होने से सभी हैरान हैं। इस लीग में कई बड़े खिलाड़ियों को जगह मिली है। कुल 125 विदेशी खिलाड़ियों के इस ड्राफ्ट में आंद्रे रसेल , ग्लेन मैक्सवेल और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसके अलावा क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, बाबर आजम और राशिद खान भी लीग के ड्राफ्ट में बतौर विदेशी खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इस लिस्ट में 11 देशों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड और नेपाल भी शामिल है। इसके अलावा 67 खिलाड़ियों का रिजर्व प्राइस तय नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि उन्हें करीब 25 लाख रुपये मिलेंगे। इन खिलाड़ियों में क्रिस ग्रीन, एश्टन टर्नर, फैबियन एलन और एडम मिलने जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
वैसे तो इस लीग के विदेशी खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में पूर्व और मौजूदा कई विस्फोटक खिलाड़ियों को जगह दी गई है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का नाम इस सूची में नहीं है। खासकर ये देखते हुए कि डिविलियर्स ने इस टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जताई थी हालांकि डिविलियर्स ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग बिग बैश में ब्रिसबेन हीट के लिए खेलते नजर आएंगे।
आठ खिलाड़ी शीर्ष ग्रुप में
लीग के ड्राफ्ट में आठ खिलाड़ियों को 125,000 पाउंड यानी करीब 1.10 करोड़ रुपये के समूह में रखा गया है। इनमें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर, दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एन्गिडी और कगिसो रबाडा, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और श्रीलंका के लसित मलिंगा जैसे दिग्गज शामिल हैं।