उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2019 : हल्द्वानी में जबरन वोट डलवाने को लेकर दो प्रत्याशी आपस में भिड़े

0
71

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पहले चरण का मतदान आज है. पहले चरण का मतदान (Voting) सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है.  पहले चरण में 30 विकास खंडों में वोट डालें जा रहे हैं.  

अल्मोड़ा में हवालबाग, लमगड़ा, धौलादेवी और ताकूला में के पोलिंग बूथों में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी लाइन लगना शुरू हो गया है. जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा मतदान में भी तेरी आने की उम्मीद जताई जा रही है. 
हल्द्वानी में मतदान के बीच हंगामा हो गया. गौलापार नवाडखेड़ा पोलिंग बूथ नम्बर 28 में हंगामे की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, जबरन वोट डलवाने को लेकर दो प्रत्याशी आपस में भिड़ गए. 
पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा सील कर दी गई है. मूनाकोट विकासखंड में आने वाले झूलाघाट के अंतर्राष्ट्रीय पुल को गुरुवार की शाम पांच बजे बंद कर दिया गया था. यह झूला पुल अब मतदान के बाद 5 अक्टूबर की शाम पांच बजे खुलेगा.  
करीब 15 लाख मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. पहले चरण में जिला पंचायत की 121, क्षेत्र पंचायत के 1022, ग्राम प्रधान के 2 हजार 464 और ग्राम पंचायतों सदस्यों की 18 हजार 406 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
इनमें देहरादून के डोईवाला और रायपुर ब्लॉक, नैनीताल के हल्द्वानी, रामनगर और भीमताल ब्लॉक, ऊधमसिंह नगर के रूद्रपुर और गदरपुर ब्लॉक, पिथौरागढ़ के बिण, मूनाकोट, कनालीछीना ब्लॉक, उत्तरकाशी के भटवाड़ी और डुंडा ब्लॉक में मतदान होगा.