रायपुर स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में जेआर दानी स्कूल में 19वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर खिलाडिय़ों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
विधायक सत्यनारायण शर्मा के एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय क्रीड़ा स्पर्धा उद्घाटन समारोह में शारदा देवी वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहीं। 12 जोन के लगभग 2 हजार खिलाडिय़ों की भागीदारी में आयोजित 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालक-बालिका वर्ग में कुल 8 खेलों के मुकाबले होंगे।
सॉफ्टटेनिस स्पर्धा मायाराम सुरजन कन्या उ.मा. विद्यालय में बास्केट बॉल और स्पीडबॉल स्पर्धा सुभाष स्टेडियम में होगी। नगर निगम स्कवैश कॉम्पलेक्स बूढ़ापारा में स्कवैश, सतनाम व्यायामशाला गुढिय़ारी में पावर लिफ्टिंग, सालेम हिंदी स्कूल में फेसिंग तथा जेएन पांडे स्कूल में जीतकुंडों के मुकाबले होंगे। राज्य स्तरीय हॉकी स्पर्धा के तहत अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में हॉकी के मुकाबले शुरू हो गए हैं। स्पर्धा में बालक-बालिका वर्ग में 12,12 टीमें शामिल हैं। हॉकी के क्वार्टर फाइनल 4 अक्टूबर को, सेमी फाइनल 5 अक्टूबर को तथा फाइनल मुकाबले 6 को खेले जाएंगे।