कल्याण: भाजपा से धोखा खाने के बाद कालानी परिवार पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने एक बार फिर विश्वास जताया है। राकांपा ने उन्हें एबी फॉर्म िदया है। खास बात यह है कि मौजूदा विधायक ज्योति कालानी ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें उम्मीद थी कि भाजपा उनकी बहू पंचम कालानी को टिकट देगी। पंचम उल्हासनगर महानगरपालिका में महापौर हैं। बुधवार देर रात भाजपा ने अपनी लिस्ट जारी करते हुए पूर्व विधायक कुमार आयलानी को उम्मीदवार घोषित किया।
कुमार के उम्मीदवार घोषित होने के बाद कालानी समर्थकों में एक तरफ जहां नाराजगी देखी गई, वहीं गुरुवार दोपहर होते-होते कालानी परिवार को फिर से राकांपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसके साथ ही उल्हासनगर सीट महत्वपूर्ण हो गई है। अब देखना यह होगा कि कुमार आयलानी जो 2014 में मोदी की लहर में हार गए थे, उन्हें भाजपा जिताने में कामयाब होती है या फिर कालानी परिवार जिसने मोदी लहर में भी जीत दर्ज कराई थीं, वह फिर अपना परचम लहराएगा।